Menu
blogid : 14622 postid : 873102

मौसमे-बरसात

Kripa shankar"mahir mirzapuri"
Kripa shankar"mahir mirzapuri"
  • 2 Posts
  • 0 Comment

बरसात का मौसम हो रिमझिम फुहार हो
संग ऐसे में कोई हसीन यार हो।।

सर से पाँव तक हो साँचे ढला बदन
औ उसकी निगाहों में थोड़ा खुमार हो।।

हो कोई ऐसी जगह इश्क के लिए
मंद-मंद तर जहाँ बहती बयार हो।।

झूमते हुए दरख़्त हों हरे-भरे
और फिज़ा में बहार ही बहार हो।।

चहकते हों बुलबुल चमन में पपीहा
पी कहाँ, पी कहाँ करता पुकार हो।।

गुड़हल-गुलाब-गेंदा गुलशन में हों खिले
और तितलियों का झुण्ड बेशुमार हो।।

लुफ़्त कहाँ ज़िन्दगी का सबको है नसीब
क्यों न मालो-ज़र भरा घर में अपार हो।।

आता है ‘माहिर’ मज़ा ग़ज़ल सुनाने का
बेहतरीन महफ़िल जब शानदार हो।।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply